भागलपुर, नवम्बर 8 -- गोराडीह संवाददाता वंदे मातरम गायन के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मध्य विद्यालय जगदीशपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसका नेतृत्व प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने किया। इस दौरान विशेष चेतना सत्र आयोजित कर सामूहिक गायन किया गया । इसके पूर्व प्रधानाध्यापक ने बच्चों को वंदेमातरम के इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी दिए। प्रधानाध्यापक ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एकता एवं बलिदान के मूल्यों को उजागर करने एवं मातृभूमि के प्रति हमारे आभार को व्यक्त करना है । मौके पर शिक्षक वीणा कुमारी, शाहिना खातून, अविनाश सरोज, अमित कुमार सिंह, निर्भय कुमार, पुष्पलता कुमारी, सपना कुमारी, शारिका निगार, फूल कुमारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...