सहारनपुर, नवम्बर 12 -- बुधवार को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में सांसद जियाउर रहमान बर्क द्वारा राष्ट्रगीत वंदे मातरम के गायन का विरोध किए जाने की कड़ी निंदा की गई और उनकी संसद सदस्यता समाप्त किए जाने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया कि वंदे मातरम का विरोध करना न केवल भारतीय संविधान का अपमान है बल्कि उन स्वतंत्रता सेनानियों का भी अनादर है जिन्होंने राष्ट्र की आज़ादी के लिए अपने प्राण न्योछावर किए। इसके साथ ही ज्ञापन में हाल ही में दिल्ली में हुए ब्लास्ट की भी निंदा की गई और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए घटना की गहन जांच की मांग की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...