देहरादून, नवम्बर 26 -- श्री गुरु राम लक्ष्मण संस्कृत महाविद्यालय में बुधवार को संविधान दिवस उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सामूहिक राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम्' के साथ पूर्व सैनिक एवं समाजसेवी सुबोधन शर्मा ने किया। आधुनिक विभाग के आचार्य दीपक बहुगुणा ने संविधान दिवस की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 26 नवम्बर 1949 को भारत का संविधान अंगीकृत किया गया था तथा 26 जनवरी 1950 को पूर्ण रूप से प्रभावी हुआ। उन्होंने संविधान को भारतीय लोकतंत्र का प्राणतत्व बताते हुए इसके पालन, संरक्षण और सम्मान का संदेश दिया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, कविताएं, भाषण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से राष्ट्रभावना का उत्कट प्रदर्शन किया। उनकी प्रस्तुतियों ने सभी में ऊर्जा, उमंग और देशभक्ति की भावना का सं...