अररिया, नवम्बर 8 -- प्राथमिक विद्यालय, छुरछूरिया में वंदे मातरम उत्सव आयोजित फारबिसगंज, एक संवाददाता। वंदे मातरम गीत के डेढ़ सौ वर्ष पूरे होने पर शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय, छुरछूरिया में उत्सव के रूप मे मनाया गया। इससे बच्चों में राष्ट्र भक्ति की भावना जागृत हो सके। यह कार्यक्रम विभिन्न स्तरों पर आयोजित किया गया,जिसमें वंदे मातरम का गायन सामूहिक रूप से हुआ। बच्चों द्वारा निबंध, कविता और चित्रकला प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गई। कार्यक्रम में बाल संसद के द्वारा सक्रिय भूमिका निभाते हुए सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौक़े पर विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षा सेवक, रसोईया, शिक्षा समिति के सभी सदस्यों द्वारा भी इस कार्यक्रम मे भाग लिया गया। विद्यालय के शिक्षक रंजेश कुमार ने बताया की विभाग के निर्देश पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 'व...