प्रयागराज, मई 19 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को बढ़ावा देने के लिए युनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, युनाइटेड यूनिवर्सिटी और युनाइटेड मेडिसिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को सिविल लाइंस में पत्थर गिरजा घर से सुभाष चौराहे तक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा को कैंटोनमेंट बोर्ड के सीईओ समीर इस्लाम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हाथों में तिरंगा थामे उत्साही देशभक्तों ने पूरे रास्ते 'वंदे मातरम, 'हिंदुस्तान जिंदाबाद, 'भारत माता की जय जैसे नारे लगाए। तिरंगा यात्रा को स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों का भी भरपूर समर्थन मिला। यूजीआई के सांस्कृतिक प्रमुख डॉ. अजय शर्मा ने कहा कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने और भारतीय सशस्त्र बलों के साहस व बलिदान को सम्मान देने के लिए आयोजित किया गया। ...