जामताड़ा, नवम्बर 8 -- वंदे मातरम्" के 150 वर्ष पूरे होने पर छात्रों ने निकाली प्रभात फेरी बिंदापाथर, प्रतिनिधि। "वंदे मातरम्" के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शुक्रवार को बिंदापाथर स्थित भारत माता चौक पर बिंदापाथर थाना पुलिस एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिंदापाथर के शिक्षक व छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से वंदे मातरम् का गायन किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने तिरंगा झंडे के साथ बिंदापाथर चौक से प्रभात फेरी निकालते हुए लोगों को राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान बिंदापाथर थाना प्रभारी विकास कुमार यादव एवं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दुलाल हांसदा ने अपने विचार रखते हुए विद्यार्थियों को देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का संदेश दिया। विद्यालय की छात्रा ने अपने भाषण के माध्यम से देश के संविधान एवं "वंदे मातरम्" के रचयिता बंकिम...