गढ़वा, नवम्बर 7 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय और उसके अधीन संचालित विभिन्न कॉलेजों व विभागों की ओर से शुक्रवार को वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक भव्य सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य देशभक्ति, एकता एवं राष्ट्रीय गौरव की भावना को सशक्त बनाना था। उक्त अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षकगण, अधिकारी, कर्मचारी व छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। एक स्वर में वंदे मातरम् का गायन कर राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया। उक्त अवर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एमके सिंह ने कहा की वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह हमारे राष्ट्रीय चेतना, स्वाभिमान और मातृभूमि के प्रति समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि गीत ने स्वतंत्रता संग्राम के समय देशवासियों में देशभक्ति की ज्योति प्र...