पाकुड़, नवम्बर 8 -- पाकुड़। राष्ट्रगीत वन्दे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्मरणोत्सव के तहत शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाहरणालय परिसर में देशभक्ति के रंगों से सराबोर नजर आया। कार्यक्रम की शुरुआत उप विकास आयुक्त महेशपुर कुमार संथालिया, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी, जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिता पुरती शामिल थे। उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मियों ने राष्ट्र के प्रति अपनी निष्ठा और समर्पण का संकल्प दोहराया। भारत माता की जय एवं वन्दे मातरम के जयघोष से पूरा परिसर गूंज उठा। जिससे वातावरण में देशभक्ति की भावना व्याप्त हो गई। उप विकास आयुक्त ने इस अवसर पर कहा कि वन्दे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह भारत की आत्मा और स्वतंत्रता संग्राम क...