मैनपुरी, नवम्बर 14 -- भोगांव। कु. आरसी महिला महाविद्यालय वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एनएसएस की संयुक्त इकाई द्वारा संगोष्ठी एवं सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक तथा राष्ट्रवादी महत्व से परिचित कराना था। प्राचार्या डा. शेफाली यादव ने कहा कि वंदे मातरम् मात्र एक गीत नहीं, बल्कि भारत की अस्मिता, एकता और बलिदान का प्रतीक है। उन्होंने छात्राओं से इस गीत की भावना को जीवन में अपनाने की अपील की। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अलका पाठक ने वंदे मातरम् की भारतीय स्वाधीनता आंदोलन में भूमिका पर विस्तृत प्रकाश डाला। कहा कि यह गीत स्वतंत्रता संग्राम के दौरान देशभक्तों के लिए प्रेरणा का प्रमुख स्रोत बना और जनमानस में देशप्रेम की भावना को प्रज्वलित करता रह...