महाराजगंज, नवम्बर 15 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। हिमांचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि राष्ट्रभावना और मातृभूमि के प्रति समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इसकी 150वीं वर्षगांठ पर देश को आत्ममंथन करना चाहिए कि यह राष्ट्रगीत हमारे लिए क्यों इतना महत्वपूर्ण है। वे शनिवार को भिटौली क्षेत्र के सरस्वती देवी इंटर कॉलेज सोहरौना तिवारी व डॉ. आरएसके शिक्षण संस्थान पचरुखिया तिवारी में आयोजित वार्षिकोत्सव व लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम् भारतीय चेतना का अभिन्न अंग है। इसकी प्रासंगिकता समय के साथ और अधिक सशक्त हुई है। बंकिमचंद्र चटोपाध्याय ने जब इस गीत की रचना की थी, तब उसमें राष्ट्रहित, त्याग व मातृभूमि के प्रति भावनाओं का गहन संदेश निहित था। यह राष्ट्रगीत ...