मुजफ्फरपुर, नवम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूरा होने पर गुरुवार को रामेश्वर कॉलेज में वंदे मातरम् भारतीय राष्ट्रवाद एवं राजनैतिक चेतना का उद्गम विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। आयोजन राजनीति विज्ञान और इतिहास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किशोरी सिन्हा सभागार में हुआ। मुख्य अतिथि बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के पूर्व कुलसचिव प्रो. विपिन कुमार राय तथा विशिष्ट वक्ता एसएनएस महाविद्यालय मोतिहारी के इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार सातनकर थे। अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. श्यामल किशोर ने की। अतिथियों का स्वागत इतिहास विभाग के अध्यक्ष और कार्यक्रम के संयोजक डॉ. बादल कुमार ने किया। विषय प्रवेश कराते हुए एनसीसी पदाधिकारी डॉ. रजनी रंजन ने बताया कि वंदे मातरम् राष्ट्रगीत के माध्यम से नागरिकों में रा...