प्रयागराज, दिसम्बर 16 -- प्रयागराज, संवाददाता। वंदे मातरम् गीत नहीं बल्कि भारत की आत्मा है। जिसने आजादी के आंदोलन में भारतीय योद्धाओं में जोश भरा व प्रेरणा दी। जिसकी वजह से हिन्दुस्तान आजाद हुआ। सभी भारतीयों का दायित्व बनता है कि भारत माता के प्रति समर्पण व भारत के शृंगार का गीत गाना अपना कर्तव्य समझें। यह बातें इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति जेजे मुनीर ने मुख्य अतिथि के रूप में मंगलवार को श्री सुमंगलम् न्यास की ओर से जिला पंचायत के सभागार में आयोजित विजय दिवस समारोह में कही। मुख्य अतिथि के अलावा विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति मंजू रानी चौहान, न्यायमूर्ति सिद्धार्थ व न्यायमूर्ति सौरभ श्रीवास्तव को न्यास की ओर से सम्मानित किया गया। साथ ही वर्ष 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शामिल पूर्व कर्नल श्यामराज दुबे, डॉ. मुख्तार आलम सिद्दीकी व हीराला...