कोडरमा, नवम्बर 5 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी जिला कोडरमा की ओर से बुधवार को प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार एक कार्यशाला बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनूप जोशी ने की, जबकि संचालन जिला मंत्री शशि भूषण प्रसाद ने किया। बैठक में आगामी महीनों के कार्यक्रमों को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। निर्णयानुसार, भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती के अवसर पर प्रत्येक मंडल में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती पर सांसद सह केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के नेतृत्व में 13 नवम्बर को कोडरमा में एकता रैली निकाली जाएगी, जिसमें कोडरमा विधायक नीरा यादव भी शामिल होंगी। इसी क्रम में वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर सभी मंडलों के स्कूलों, कॉलेजों और समारोह स्थलों पर ...