हाजीपुर, नवम्बर 8 -- महुआ । एक संवाददाता राष्ट्रकवि बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा गाए गए वंदे मातरम गीत जो भारत सरकार द्वारा राष्ट्रगान के रूप में परिभाषित हुआ उसके 150वीं वर्षगांठ शुक्रवार को मनाया गया। जहां पर देशभक्तों ने इस गीत को गाकर अपनी राष्ट्रीयता का परिचय दिया। महुआ के निरसू नारायण महाविद्यालय सिंघाड़ा में वंदेमातरम् गीत का 150वां वर्षगांठ श्रद्धा और राष्ट्रभक्ति के रूप में मनाया गया। यहां छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों द्वारा इस गीत को गाकर राष्ट्रभक्ति पेश की गई। बताया गया कि गीतकार के प्रति और उस गीत में बसे हुए सौंदर्य बौध और राष्ट्रीयता को अपना समर्थन व्यक्त किया और अपनी आस्था जताई। प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में प्रो. शिवशरण सिंह, प्रो. अरविंद कुमार झा, प्रो संजय कुमार सिंह, प्रो. मिथिलेश...