पिथौरागढ़, नवम्बर 13 -- डीडीहाट। आईटीबीपी 7वीं बटालियन ने वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन सेनानी प्रशांत यादव के मार्गदर्शन में किया गया। इस मौके पर बटालियन के सभी अधिकारियों, अधीनस्थ पदाधिकारियों व जवानों ने वंदे मातरम् का सामूहिक रूप से गायन किया। बाद में वक्ताओं ने वंदे मातरम् गीत के ऐतिहासिक महत्व व इसके माध्यम से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उत्पन्न हुई राष्ट्रीय चेतना पर प्रकाश डाला। बताया कि यह गीत मातृभूमि के प्रति समर्पण, एकता और बलिदान की भावना का प्रतीक है। सेनानी यादव ने कहा कि वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह हमारी राष्ट्रीय अस्मिता, देशभक्ति और अनुशासन की जीवंत अभिव्यक्ति है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...