कोडरमा, नवम्बर 8 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 गौरवशाली वर्ष पूरे होने पर शुक्रवार को प्रखंड के सभी विद्यालयों और सरकारी कार्यालयों में सामूहिक राष्ट्रगीत गायन हुआ। मध्य विद्यालय चंदवारा में राष्ट्रगीत के इतिहास और बंकिमचंद्र चटर्जी के योगदान पर शिक्षक मनोज कुमार ने प्रकाश डाला। विद्यालय के प्रधानाध्यापक नीलम कुमारी ने वंदे मातरम के सामूहिक गान के महत्व और स्वतंत्रता संग्राम में इसके योगदान की चर्चा की। इस अवसर पर विद्यालय के ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष सुमन सोनी, शिक्षक सुखदेव राणा, विजयलक्ष्मी पांडे, सकलदेव प्रसाद, रामसागर राणा, सुमन सरगम, अनिता कुमारी, शोभा कुमारी, मनोज कुमार राणा सहित सैकड़ो छात्र-छात्र उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...