रामपुर, नवम्बर 8 -- चंद्रमुखी बालिका इंटर कालेज, और उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के एक सौ पचास वर्ष पूरे होने पर सामूहिक गायन का आयोजन किया दुसरीं और निबंध प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। विजेताओं को सम्मानित किया गया। चंद्रमुखी बालिका इंटर कालेज में शुक्रवार को वंदे मातरम गीत के एक सौ पचास वर्ष पूरे होने पर तहसील क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय करखेड़ा में प्रार्थना सभा में एक सौ पचास वर्ष पूरे होने पर राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का सामूहिक गायन किया गया। इसके अलावा नगर के चन्द्र मुखी बालिका इंटर कालेज में इस अवसर पर राष्ट्रीय गीत गाने के बाद एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित कराई जिसमें कक्षा नौ से कक्षा बारह तक कि छात्राओं ने भाग लिया। निबंध प्रतियोगिता सर्वाधिक अंक पाकर प्रथम स्थान पाने बाली कक्षा दस की छात्रा स...