रामगढ़, नवम्बर 6 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। ब्लॉक चौक स्थित होटनल ला मेरिटल के सभागार में वन्दे मातरम गीत के 150 वर्ष पूरे होने पर भाजपा रामगढ़ जिला इकाई की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ। इस दौरान 1 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्रिमंडल में वन्दे मातरम् गीत के 150 वर्ष के पूरे होने पर इसे एक उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिए जाने की जानकारी दी। स्वतंत्रता संग्राम में वन्दे मातरम् गीत की महत्वपूर्ण भूमिका को ध्यान में रखते हुए इसके लिए 150 वर्ष के स्मरणार्थ राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम के जिला संयोजक सह भाजपा जिला उपाध्यक्ष रंजन फ़ौजी ने बताया कि देश भर में विभाजन के विरोध में हुए आंदोलन के दौरान वन्दे मातरम् राष्ट्रवाद, एकता और ब्रिटिश शासन के विरोध प्रतिरोध का सशक्त प्रतीक बन गया। देखते-देखते यह स्वदे...