सीवान, नवम्बर 10 -- सिसवन। राजकीय पॉलिटेक्निक बावनडीह सीवान में वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक भव्य सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. प्रवीन पचौरी ने की। इस अवसर पर संस्थान के सभी शिक्षकगण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बंदे मातरम् के स्वरों ने परिसर में देशभक्ति का वातावरण निर्मित कर दिया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य एकता, त्याग और मातृभूमि के प्रति समर्पण की भावना को प्रकट करना था। प्राचार्य डॉ. पचौरी ने कहा कि वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि हमारे राष्ट्रीय गौरव और एकता का प्रतीक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...