कौशाम्बी, नवम्बर 7 -- मंझनपुर, संवाददाता। राष्ट्र गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालयां में लोकभवन लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया तथा बच्चों ने सामूहिक रूप से राष्ट्र गीत वंदे मातरम् का गायन किया। इसके साथ ही अध्यापकों द्वारा बच्चों को राष्ट्री गीत वंदे मातरम् का इतिहास, अर्थ एवं इसके संदेश की विस्तृत जानकारी दी। विद्यालयों में देशभक्ति पर आधारित रंगोली, प्रतियोगितायें, निबन्ध लेखन, वाद-विवाद एवं पेन्टिंग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...