सहारनपुर, नवम्बर 20 -- कमिश्नर डॉ. रूपेश कुमार ने मंडल के तीनों जनपद सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली के डीएम को निर्देश दिए हैं कि वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सात नवंबर 2025 से सात नवंबर 2026 तक वर्षभर विशेष कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया जाए। कमिश्नर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने-अपने नोडल अधिकारी नामित करें और आयोजित कार्यक्रमों की सूचना संस्कृति विभाग के पोर्टल culturalevents.in पर समयबद्ध रूप से अपलोड करना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम चार चरणों में आयोजित होंगे। इन कार्यक्रमों के अन्तर्गत अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से वंदे मातरम् का गायन, सभी स्कूलों में वंदे मातरम् के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व से विद्यार्थियों को अवगत कराना, वंदे मातरम् कॉन्सर्ट आयोजित कर प्रसिद्ध गायकों को आमंत्रित ...