रांची, नवम्बर 7 -- नामकुम, संवाददाता। राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम्' के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को नामकुम के प्रोजेक्ट विद्यालय में सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों, शिक्षकों, स्थानीय ग्रामीणों और भाजपा नेताओं ने मिलकर राष्ट्रीय गीत गाया, जिससे संपूर्ण वातावरण देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो गया। विद्यालय की प्राचार्य ज्योति कुमारी ने कहा कि यह दिन सभी देशवासियों के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ को सालभर चार चरणों में मनाया जाएगा, जिसका पहला चरण सात नवंबर से शुरू हो चुका है। भाजपा जिलाध्यक्ष विनय महतो धीरज ने वंदे मातरम् के बारे में कहा कि यह केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का अमर मंत्र है, जिसने करोड़ों देशवासियों को एकजुट किया और उन्हें बल...