हाजीपुर, नवम्बर 8 -- हाजीपुर। निज संवाददता वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को जिले भर में वंदे मातरम् का सामूहिक रूप से गायन किया गया। इस अवसर पर जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों, विद्यालयों एवं सरकारी संस्थानों में यह कार्यक्रम उत्साह एवं देशभक्ति की भावना के साथ श्रद्धापूर्वक गायन संपन्न हुआ। इसी कड़ी में हाजीपुर समाहरणालय में भी कार्यक्रम का आयोजित किया गया, जिसमें जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के नेतृत्व में उपस्थित सभी पदाधिकारियों, कर्मियों एवं अतिथियों ने एक स्वर में वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह हमारे राष्ट्रप्रेम, एकता और स्वतंत्रता संग्राम की भावना का प्रतीक है। उन्होंने सभी से अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने और राष्ट...