कोडरमा, नवम्बर 8 -- जयनगर। वंदे मातरम् राष्ट्रगीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को जयनगर थाना परिसर में सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी उमानाथ सिंह ने कहा कि वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह भारत के आत्मसम्मान, एकता और स्वतंत्रता का प्रतीक है। इस गीत ने आज़ादी की लड़ाई के दौरान लोगों में जोश और राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत की थी। उन्होंने कहा कि हमें इसके मूल संदेश - राष्ट्रप्रेम, एकता और समर्पण को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। कार्यक्रम में थाना के सभी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे और राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन कर देशभक्ति का संदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...