मुंगेर, नवम्बर 8 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर शुक्रवार को अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती की मुंगेर इकाई की ओर से सामूहिक वंदे मातरम् गायन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम नगर के विजय चौक पर हुआ, जिसमें विजय चौक स्मारक समिति एवं मुंगेर मंच का सहयोग रहा। स्थानीय व्यवसायियों एवं नागरिकों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के संयोजक कौशल किशोर पाठक ने कहा कि बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने 7 नवंबर 1875 को इस गीत को लिखा था। इसके बाद रवीन्द्रनाथ टैगोर ने इसे गाने के रूप में पेश किया। 1896 में कोलकाता कांग्रेस अधिवेशन में पहली बार ये गीत गाया गया। उसी पावन अवसर को पुनर्जीवित करने के उदेश्य से देशभर में वंदे मातरम् उत्सव का आयोजन किया जा रहा है ,जो वर्ष भर चलेगा। कार्यक्रम के...