आरा, नवम्बर 7 -- आरा, हिप्र। राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने के ऐतिहासिक अवसर पर जिला शिक्षा कार्यालय में डीईओ मानवेंद्र कुमार राय की अध्यक्षता में समारोह आयोजित किया गया। पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने एक स्वर में राष्ट्रगीत का गायन किया। इस राष्ट्रीय गौरव के पल को चिह्नित करते हुए डीईओ की ओर से जारी किए गए आदेश के आलोक में जिले के सभी विद्यालयों और प्रखंड कार्यालयों में सुबह 10 बजे सामूहिक रूप से वंदे मातरम् गायन का कार्यक्रम हुआ। वहीं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पिरौटा भोजपुर में वन्दे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य डॉ सरिता शर्मा ने कहा कि वंदे मातरम सिर्फ एक गीत नहीं है बल्कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम की आत्मा है। कार्यक्रम में संस्थान के व्...