जामताड़ा, नवम्बर 11 -- वंदे मातरम् के 150 वर्ष पर गीत गायन कार्यक्रम संपन्न जामताड़ा, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित वंदे मातरम् गीत गायन कार्यक्रम मंगलवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, नामूपाड़ा में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के प्रधानाचार्य, आचार्यगण, भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित शरण, जिला महामंत्री दिलीप हेंब्रम, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आभा आर्या सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इस अवसर भारतीय जनता पार्टी ने 07 नवंबर से 26 नवंबर (संविधान दिवस) तक विशेष रूप से मनाने का निर्णय लिया है। इस अवधि में सेमिनार, प्रदर्शनियां, साहित्यिक प्रतियोगिताएं, सोशल मीडिया अभियान एवं लेखन जैसी विविध गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। मौके पर जिला अध्...