महाराजगंज, नवम्बर 11 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर पनियरा में विधायक ज्ञानेंद्र सिंह के नेतृत्व में एकता यात्रा निकाली गई। यात्रा इलाहाबास से चलकर, बैजु्ूडेहरा, बड़वार, पनियरा मंदिर चौराहा होते हुए पनियरा ब्लॉक परिसर तक गई। एकता यात्रा में काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। ब्लाक परिसर में विधायक ने कहा कि भाजपा सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर प्रदेशव्यापी पदयात्राएं शुरू कर रही है। यूनिटी मार्च के नाम से ये पद यात्राएं 20 नवंबर तक चलेंगी। यह यूनिटी मार्च समाज में राष्ट्रीय एकता और भाईचारे की भावना को मजबूत करता है। युवाओं को सरदार पटेल के राष्ट्रनिर्माण में योगदान से प्रेरणा लेनी चाहिए। जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर ...