वाराणसी, दिसम्बर 14 -- वाराणसी। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर शनिवार को उदय प्रताप कॉलेज में प्राचार्य प्रो. धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में सामूहिक गान हुआ। प्राचार्य ने कहा कि वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत की आत्मा, संस्कृति और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है। वंदे मातरम ने देश की आज़ादी के आंदोलन में लोगों के भीतर राष्ट्रप्रेम और बलिदान की भावना को जागृत किया। सामूहिक गान के उपरांत भारत माता की जय और वंदे मातरम के गगनभेदी नारों से पूरा कॉलेज परिसर राष्ट्रप्रेम और देशभक्ति की भावना से गुंजायमान हो उठा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...