प्रयागराज, अगस्त 8 -- प्रयागराज, संवाददाता। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का समापन समारोह देशभक्ति से सराबोर दिखाई दिया। संस्कृति विभाग उप्र व जिला प्रशासन की ओर से अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में समारोह आयोजित किया गया। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर डीएम मनीष कुमार वर्मा, सीडीओ हर्षिका सिंह और विशिष्टजनों ने वंदे मातरम् के उद्घोष के बीच पुष्पांजलि व माल्यार्पण कर क्रांतिकारी रोशन सिंह, राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, राजेंद्र नाथ लाहिड़ी आदि शहीदों के व्यक्तित्व व कृतित्व को नमन किया। मुख्य अतिथि बारा विधायक डॉ. वाचस्पति रहे। पुलिस के जवानों ने राष्ट्र धुन का वादन किया तो प्रतिमा स्थल पर उपस्थित हर कोई तालियां बजाता रहा। डीएम ने सेना के वीर जवानों को अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। भारत स्काउट एंड गा...