समस्तीपुर, नवम्बर 8 -- समस्तीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। राष्ट्रगीत वंदे मारतम् के 150 वर्ष पूरा होने पर समस्तीपुर रेल मंडल स्थित मंथन सभागार में शुक्रवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में उपस्थित सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने एकत्रित होकर वंदे वातरम का सामूहिक गान किया। मौके पर अधिकारियों ने विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से नई दिल्ली से प्रसारित प्रधानमंत्री के प्रेरणादायी संबोधन को सुना। बता दें कि इस आयोजन की शुरुआत नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम से हुई। जहां पीएम ने अपने संबोधन में वंदे मातरम की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, राष्ट्र निर्माण में इसकी भूमिका व एकता, आत्मसम्मान व देशभक्ति के भाव को मजबूत करने में इसके योगदान को रेखांकित किया। मौके पर रेलकर्मियों को संबोधित करते हुये मंडल रेल प्रबंधक ...