लोहरदगा, नवम्बर 13 -- लोहरदगा, संवाददाता। शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर लोहरदगा में गुरूवार को वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि प्रांत संघचालक सच्चिदानंद लाल, पूर्व सांसद सुदर्शन भगत, जिला अध्यक्ष भाजपा मनीर उरांव, विद्यालय प्रबंधनकारिणी के सचिव अजय प्रसाद आदि ने किया। मौके पर पूर्व सांसद सुदर्शन दर्शन भगत ने कहा कि वंदे मातरम् केवल गीत नहीं, बल्कि भारत की आत्मा की पुकार है। 1875 में बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित यह गीत आजादी के आंदोलन का प्राण बन गया था। इस गीत ने स्वतंत्रता सेनानियों को देशभक्ति की भावना से ओत प्रोत किया। वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होना हमारे लिए गर्व का क्षण है। मां भारती के प्रति प्रेम, सम्मान और एकता का पुनः स्मरण है। विद्यालय के विद्यार...