कानपुर, नवम्बर 7 -- राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीडीओ लक्ष्मी एन. ने की। कार्यक्रम में एडीएम प्रशासन अमित कुमार एवं एएसपी राजेश पांडेय भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद के गौरव-शहीदों की स्मृति में ईको पार्क स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पण कर किया गया। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने राष्ट्र के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों को नमन कर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर सीडीओ ने शहीद अनुराग सिंह की पत्नी विनीता सिंह, शहीद योगेंद्र पाल की पत्नी अनीता सिंह तथा माया कुशवाहा के पुत्र राहुल कुशवाहा को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। अधिकारियों ने कहाकि शहीदों के बलिदान से ही आज राष्ट्र सुरक्षित और सशक्त है। यह सम्मान उनकी अमर गाथा को ...