संतकबीरनगर, नवम्बर 12 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् की 150 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में मंगलवार को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पूरा विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में सराबोर हो गया। छात्रों से लेकर शिक्षकों तक सभी में राष्ट्र प्रेम का अद्भुत उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने की। पहले छात्रों ने पहले मार्च पास्ट किया। उसके बाद राष्ट्रीय गीत का समूह गान किया। इस दौरान प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी और प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव भी शामिल रहे। निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने छात्रों को वंदे मातरम गीत के इतिहास, राष्ट्र निर्माण में इसके महत्व और बलिदान की भावना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया...