कोडरमा, नवम्बर 8 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा राष्ट्रव्यापी जन-उत्सव के रूप में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में झुमरी तिलैया में आयोजित प्रेसवार्ता कर भाजपा जिला अध्यक्ष अनूप जोशी ने कार्यक्रमों की रूपरेखा साझा की। कहा गया कि "वंदे मातरम्" का यह गौरवशाली पर्व हमारे आत्मगौरव, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रीय पुनर्जागरण का अद्वितीय क्षण है। बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा 1876 में रचित यह गीत स्वतंत्रता संग्राम की आत्मा रही, जिसने देशवासियों में त्याग, एकता और राष्ट्रधर्म की ज्योति प्रज्वलित की। स्वदेशी आंदोलन से लेकर भारत छोड़ो आंदोलन तक हर निर्णायक मोड़ पर इस उद्घोष ने असंख्य क्रांतिकारियों को प्रेरणा दी। वन्दे मातरम् का यह अनंत राष्ट्र-प्रेम हमें 'राष्ट्र प्रथम' क...