छपरा, दिसम्बर 8 -- छपरा। वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर लोकसभा में हुई ऐतिहासिक चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए वक्तव्य पर महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह "सीग्रीवाल" ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। सांसद सीग्रीवाल ने कहा कि आज का दिन देश की 140 करोड़ जनता तथा लोकसभा के लिए राष्ट्रीय गर्व का दिवस है, क्योंकि राष्ट्र प्रेरक गीत वंदे मातरम् की पृष्ठभूमि और उसके कालखंड से जुड़ी सच्चाइयों को प्रधानमंत्री ने देश के सामने रखा है। सांसद ने प्रधानमंत्री की इस टिप्पणी को महत्वपूर्ण बताया कि इस गीत को खंडित कर राष्ट्रगीत बनाने का काम कांग्रेस ने मुस्लिम लीग के दबाव में किया। उन्होंने कहा कि यह सच्चाई सामने आने के बाद देश के युवा और करोड़ों नागरिक आश्चर्यचकित हैं कि स्वतंत्रता आंदोलन में अपार ऊर्जा और प्रेरणा देने वाले इस म...