सिमडेगा, दिसम्बर 3 -- बानो, प्रतिनिधि। भाजपा महिला मोर्चा की अगुआई में उउवि हरिजन कॉलोनी में वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में नंदकिशोर अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि मुखिया जिरेन मडकी, लीला बड़ाइक, तारा देवी, संदीप साहू, संजय मिश्रा उपस्थित थे। कार्यक्रम में पूरे सम्मान के साथ वंदे मातरम् गान किया गया। जिसमें बच्चों, शिक्षकों और उपस्थित ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अतिथियों ने वंदे मातरम् के महत्व और देशभक्ति की भावना पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने पर भी अपनी बात रखी। कार्यक्रम में कई वक्ताओं ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...