सासाराम, नवम्बर 12 -- सासाराम। राष्ट्रगीत वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर बुधवार को 42 बिहार बटालियन एनसीसी सासाराम के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल धर्मेंद्र सिंह मलिक के आदेशानुसार रैली निकाला गया। यह रैली श्रीशंकर स्कूल तकिया से निकल कर तकिया गांव, बाजार समिति गेट होते हुए वापस श्रीशंकर स्कूल में पहुंचा। जिसमें लगभग 150 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। रैली का नेतृत्व श्रीशंकर स्कूल तकिया सासाराम के एनसीसी पदाधिकारी (प्रभारी प्रधानाध्यापक) सेकंड ऑफिसर अजय कुमार सिंह एवं थर्ड ऑफिसर माला सिन्हा ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्षों की गौरवशाली यात्रा को सम्मान देना, युवाओं में देशप्रेम की भावना को जागृत करना और भारतीय सांस्कृतिक विरासत को जन-जन तक पहुंचाना था। कार्यक्रम में एनस...