देहरादून, दिसम्बर 15 -- देहरादून। वंदे मातरम् की 150वीं जयंती पर सेतु एवं भारत विकास परिषद के तत्वावधान में आईआरडीटी सभागार में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह किया गया। कार्यक्रम में विधायक सविता कपूर, विधायक खजानदास, विधयक प्रेम चंद्र अग्रवाल, नेहा जोशी, विश्वास दावर व पुनीत मित्तल ने वंदे मातरम् के ऐतिहासिक महत्व, राष्ट्रप्रेम की भावना सहित युवा पीढ़ी की भूमिका पर प्रकाश डाला। सम्मेलन में मंचासीन कवियों का सम्मान किया। प्रसिद्ध कवियों में इटावा से डॉ. राजीव राज, भीलवाड़ा से योगेंद्र शर्मा, देहरादून से महिमा श्री, मेरठ से डॉ. प्रतीक गंजा, दिल्ली से विनोद पाल व धर्मेन्द्र जियालाल धर्मी ने भावनात्मक और हास्यपूर्ण रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीकांत श्री ने किया। संस्था ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश...