मधुबनी, नवम्बर 12 -- मधुबनी, एक संवाददाता। 34 बिहार बटालियन एनसीसी, मधुबनी की ओर से बुधवार को वंदे मातरम् समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इसमें जिले के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के लगभग 80 एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया। एएनओ एवं सैनिक प्रशिक्षकों के नेतृत्व में सभी कैडेटों ने हाथों में तिरंगा थामे थानाचौक तक पैदल मार्च करते हुए देशभक्ति का शानदार प्रदर्शन किया। रैली के दौरान गूंजते भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों ने पूरा वातावरण राष्ट्रभाव से सराबोर कर दिया। एनसीसी ऑफिस लौटने के बाद कैडेटों ने वंदे मातरम गीत पर अपने विचार रखे और समूहगान प्रतियोगिता में अपने सुरों से देशभक्ति की मधुर ध्वनि बिखेरी। जवाहर नवोदय विद्यालय, रांटी की कैडेट साम्भवी सुमन, साम्भवी झा एवं आरुषि राज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सूरी स्कूल की कैडेट शीतल, सोना...