हरिद्वार, नवम्बर 8 -- डिवाइन कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज़, श्यामपुर में शनिवार को वार्षिक समारोह उद्घोष का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों ने वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य सामूहिक गायन से की। इससे पूरा परिसर को देशप्रेम की भावना से ओत-प्रोत हो गया। इसके बाद मुख्य अतिथि अजीताभ दुबे, कॉलेज के चेयरमैन डॉ. संजय चतुर्वेदी, जिला बास्केटबॉल सचिव संजय चौहान और प्रदेश सह संयोजक (मीडिया) विकास तिवारी ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यार्थियों ने अनुशासन और एकता का परिचय देते हुए आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। उनके कदमों की ताल और वंदे मातरम् की गूंज से पूरा मैदान गूंज उठा। डॉ. संजय चतुर्वेदी ने कहा कि उद्घोष 2025 विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का प्रतीक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...