लखनऊ, नवम्बर 5 -- -प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बोले सात नवंबर को 18 शहरों में होगा वंदेमातरम का सामूहिक पाठ -कहा बिहार में हार का अहसास होने पर तरह-तरह के बहाने तलाश रहे राहुल गांधी लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि राष्ट्रगीत "वंदे मातरम्" केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत की आत्मा की आवाज़ है। यह वह स्वर है, जिसने गुलामी की बेड़ियों में जकड़े भारत को आज़ादी की राह दिखाई। वे बुधवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को बिहार में अपनी हार का अहसास हो गया है। यही कारण है कि वे तरह-तरह के बहाने तलाश रहे हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज़ाद भारत में भी वंदे मातरम् की प्रासंगिकता पहले से कहीं अधिक है। चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्...