बक्सर, अगस्त 14 -- पेज चार पर फ्लायर -------- तिरंगा यात्रा यात्रा में शामिल लोगों ने राष्ट्रप्रेम का अद्वितीय जज्बा पेश किया कई स्कूल के बच्चों ने शामिल होकर यात्रा को गौरवान्वित किया फोटो संख्या-18 कैप्सन- गुरुवार को किला मैदान से निकली तिरंगा यात्रा में भाग लेती वर्षा पांडेय व अन्य। बक्सर, निज संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस के पूर्व गुरुवार को शहर में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा ने पूरे शहर में राष्ट्र प्रेम की लहर पैदा कर दी। सुबह 8 बजे किला मैदान से यात्रा का शुभारंभ किया गया। जो शहर के मुख्य मार्गों से होती हुए मुनीम चौक पहुंची और वहां से पुनः किला मैदान पहुंचकर में सम्पन्न हो गई। इस दौरान वंदे मातरम्, जय हिंद और जय भारती के उद्घोषों से पूरा शहर गूंज उठा। भाजपा नेत्री कोच वर्षा पांडेय के आह्वान पर यात्रा में शामिल हजारों लो...