मोतिहारी, अगस्त 25 -- मोतिहारी, मोतिहारी प्रतिनिधि। पाटलिपुत्र-गोरखपुर अप वंदे भारत ट्रेन से पीपरा व जीवधारा स्टेशन के बीच किलोमीटर संख्या 150/5-6 के समीप एक मवेशी (भैंस) टकरा गयी। हादसे की वजह से ट्रेन के इंजन का कैबिनेट क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रेन में कार्यरत स्टाप ने इंजन कैबिनेट को ठीक किया, जिसके बाद ट्रेन गंतब्य स्टेशन के लिए रवाना हुई। हादसे की वजह से ट्रेन घटनास्थल पर करीब 20 मिनट तक रुकी रही।प्राप्त जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 26501 अप वंदे भारत ट्रेन से शुक्रवार की शाम 06:10 बजे पिपरा व जीवधारा स्टेशन के बीच एक मवेशी ट्रेन के इंजन से टकरा गया है। इंजन से टकराने के बाद मवेशी रेलवे लाइन से बाहर जा गिरा। मगर इस दुर्घटना की वजह से ट्रेन की इंजन का कैबिनेट (नोज कोण) क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके चलते ट्रेन घटनास्थल पर शाम 06:10 बजे से 0...