मेरठ, जुलाई 4 -- मेरठ से लखनऊ तक चल रही सेमी सुपरफास्ट वंदे भारत एक्सप्रेस आगामी 27 अगस्त से वाया अयोध्या वाराणसी तक फर्राटा भरेगी। काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालु मेरठ से 1540 रुपये देकर वाराणसी जा सकते है। वहीं भगवान श्रीराम मंदिर के दर्शन के लिए 1295 रुपये खर्च करने होंगे। ये किराया बिना खानपान चेयरकार का है। अगर खाने की सुविधा के साथ टिकट बुक करना है तो वाराणसी के लिए 375 और अयोध्या के लिए 310 रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे। मेरठ से वाराणसी तक का एग्जीक्यूटिव क्लास किराया खानपान सहित 3525 रुपये रखा गया है। इसमें खानपान का 470 रुपये शामिल है। फिलहाल मेरठ से लखनऊ के बीच दौड़ रही वंदे भारत 27 अगस्त से वाराणसी तक दौड़ना शुरू कर देगी। मेरठ से वाराणसी तक का सफर 11 घंटे 50 मिनट में पूरा होगा और वाराणसी से मेरठ तक का सफर 11 घंटे 55 मि...