फरीदाबाद, जनवरी 24 -- फरीदाबाद,संवाददाता। वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर कर रही एक बुजुर्ग महिला की शुक्रवार को मौत हो गई। राजकीय रेलवे पुलिस शनिवार को बुजुर्ग महिला का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर मौत का कारण हार्ट अटैक प्रतीत हो रहा है, हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। राजकीय रेलवे पुलिस जांच अधिकारी सुरेश ने बताया कि मृतक महिला की पहचान 76 वर्षीय रामकली के रूप में हुई है, जो ग्वालियर निवासी थी। वह अपने बेटे से मिलने गुरुग्राम आई हुई थी और शुक्रवार को अपने भतीजे के साथ निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करते हुए ग्वालियर लौट रही थी। भतीजे ने पुलिस को बताया कि ट्रेन में सवार होने के कुछ समय बाद रामकली ने पानी पिया, ...