प्रयागराज, मई 24 -- वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (22435) में शनिवार को पानी की आपूर्ति बंद होने पर यात्रियों ने एक्स हैंडल पर शिकायत की। यात्रियों की परेशानी देखते हुए रेल प्रशासन हरकत में आया और तत्काल पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए। वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच सी-6 में सीट नंबर 55 और 56 पर सफर कर रहे यात्री ने एक्स पर लिखा कि ट्रेन में पानी बिल्कुल नहीं था, जिससे शौचालय का उपयोग करना भी मुश्किल हो गया। यह समस्या सिर्फ उनके कोच तक सीमित नहीं रही, अन्य यात्री भी इससे प्रभावित हुए। प्रयागराज स्टेशन पर ट्रेन का स्टॉपेज मात्र दो मिनट का होता है, लेकिन पानी की कमी को लेकर यात्रियों ने आपत्ति दर्ज कराई, जिससे ट्रेन विलंब से रवाना हो सकी। प्रकरण की जानकारी मिलने पर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) रजनीश...