लखनऊ, जुलाई 21 -- अयोध्या से लखनऊ होकर आनंद विहार जाने वाली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (22425) में यात्रियों को तीन सीटें बेचने का मामला सामने आया है। इसी क्लास में सफर कर रहे एक यात्री ने इस मामले की शिकायत रेल मंत्रालय को एक्स पर पोस्ट कर के की है। यात्री की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए डीआरएम उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल ने डीआरएम दिल्ली से मामले की जांच का अनुरोध किया है। वंदे भारत के एग्जीक्यूटिव क्लास के कोच नंबर ई-टू में सफर करने वाले यात्री उत्कर्ष भट्ट ने एक्स पर किए पोस्ट में बताया कि इसी कोच में सीट नंबर दो, चार और छह खाली थी। टीटीई ने यात्रियों से पैसे लेकर इन सीटों को बेच दिया। बताया कि टीटीई ने यात्रियों से प्रति सीट पैसे तो लिए, लेकिन उनके टिकट नहीं बनाए। सीट खाली पर पर यात्री को नहीं दी कुंभ एक्सप्रेस (12370) में ...