नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- Vande Bharat News: भारत की सेमी हाई स्पीड ट्रेन Vande Bharat का क्रेज यूं ही नहीं छा रहा है। ये ट्रेनें फिलहाल करीब 75 से ज्यादा रूटों पर चल रही हैं और ना सिर्फ लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचा रही है, बल्कि यहां यात्री वर्ल्ड क्लास सुविधाओं का भी लाभ उठा रहे हैं। आपने भी इसमें सफर करते समय इन सुविधाओं और गरमागरम भोजन का लुत्फ जरूर उठाया होगा। हालांकि क्या आपके मन में यह सवाल आया है कि इन ट्रेनों में पैंट्री है या नहीं? अगर नहीं है तो आखिर ये खाना आता कहां से है? Vande Bharat ट्रेन में यात्रियों को समय समय पर नाश्ता, लंच और डिनर की सुविधा दी जाती है। इसके लिए टिकट खरीदते वक्त आपको 'विद फूड' या 'विदआउट फूड' का विकल्प चुनना होता है। हालांकि अगर आपने खाने का विकल्प चुने बिना भी बुकिंग कर ली है, तो आप बाद में ऑर्डर देकर...