लखनऊ, जून 23 -- वंदे भारत के यात्रियों की समस्याएं कम नहीं हो रही हैं। आए दिन इस ट्रेन में एसी बंद होने की शिकायत यात्री करते रहते हैं। अब एसी बंद होने के साथ बोगी में पानी के रिसाव की समस्या भी सामने आने लगी है। वंदे भारत से दिल्ली जा रहे यात्री दर्शिल मिश्रा ने कोच सी-7 का एसी काम नहीं करने की शिकायत डीआरएम को एक्स पर पोस्ट कर के की। कुछ देर बाद दोबारा पोस्ट कर बताया कि बोगी के वॉश बेसिन से पानी का रिसाव भी हो रहा है। शिकायत में उन्होंने इस बात की नाराजगी जताई है कि कोच अटेंडेंट से कई बार शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने पूरे सिस्टम पर नाराजगी जताते हुए टिकट का पूरा किराया वापस किए जाने का अनुरोध किया है। पानी रिसाव का वीडियो भी उन्होंने एक्स पर अपलोड किया है। बोरियां रख कोच के गेट का लॉक कर दिया- लखनऊ-मुंबई एसी स्प...